जुर्म की दुनिया की एक ऐसी सच्ची कहानी जो रिश्तों को तार-तार कर देती है. मुंबई के नालासोपारा में पुलिस को एक बुर्के वाली लाश मिलती है, जिसका बेरहमी से कत्ल किया गया था. पुलिस के हाथ खाली थे, लेकिन मौके पर मिले एक यौन पावर बढ़ाने वाले स्प्रे (Delay Spray), इस्तेमाल किए हुए कंडोम और एक चाकू ने इस अंधे कत्ल की पूरी गुत्थी सुलझा दी. यह कहानी सायरा बानो की है, जिसका अपने ही सगे भतीजे नजाबुद्दीन मोहम्मद सामी के साथ दो साल से अफेयर चल रहा था. जब भतीजे की शादी हो गई तो वह अपनी चाची से छुटकारा पाना चाहता था, और इसके लिए उसने एक खौफनाक प्लान बनाया. उसने सायरा को सुनसान जगह पर बुलाया, संबंध बनाए और फिर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी. कातिल ने सोचा था कि वो बच जाएगा, लेकिन मौके पर छोड़े गए सुराग ही उसे सलाखों के पीछे ले गए.