trendingVideos1zeeHindustan2849646
Videos

19 साल बाद सब बेगुनाह, तो 189 मौतों का गुनहगार कौन? मुंबई ब्लास्ट केस का सच समझिए

बॉम्बे हाईकोर्ट ने 2006 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस में 19 साल बाद सभी 12 सज़ायाफ्ता आरोपियों को बरी कर दिया है. इस ऐतिहासिक फैसले ने 189 पीड़ितों के लिए न्याय पर और इन 12 लोगों के खोए हुए सालों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. अगर ये बेगुनाह हैं, तो असली गुनहगार कौन है? क्यों बॉम्बे हाईकोर्ट ने 19 साल बाद सभी 12 आरोपियों को बरी कर दिया? फैसले की तीन बड़ी वजहों में अविश्वसनीय गवाह, कमजोर सबूत और जबरदस्ती बयान लिए गए का मामला है. आपको इस वीडियो में मुंबई ट्रेन ब्लास्ट की पूरी कहानी बताते हैं कि 11 जुलाई 2006 के उस काले दिन क्या हुआ था? निचली अदालत ने क्यों 5 को फांसी और 7 को उम्रकैद की सजा दी थी?

Advertisement
Video Thumbnail
Read More