अंतरिक्ष में भारत और अमेरिका की दोस्ती की नई उड़ान! भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO ने अमेरिकी एजेंसी NASA के साथ मिलकर बनाए गए दुनिया के सबसे महंगे और उन्नत अर्थ-ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट 'निसार' (NISAR) को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है. श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से यह ऐतिहासिक लॉन्च हुआ. NISAR (NASA-ISRO Synthetic Aperture Radar) सैटेलाइट को बनाने में 10 साल से ज़्यादा का समय और लगभग 1.5 बिलियन डॉलर (करीब 12,500 करोड़ रुपये) की लागत आई है. यह मिशन विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है. क्या करेगा NISAR सैटेलाइट? NISAR धरती की सतह का अब तक का सबसे विस्तृत और हाई-रिज़ॉल्यूशन 3D मैप तैयार करेगा. यह हर 12 दिन में पूरी पृथ्वी को स्कैन करेगा और इन बदलावों पर नज़र रखेगा. यह सैटेलाइट मानवता के लिए एक गेम-चेंजर साबित हो सकता है, जो हमें अपनी पृथ्वी को बेहतर ढंग से समझने और बचाने में मदद करेगा.