trendingVideos1zeeHindustan2831060
Videos

इंडियन आर्मी ने निकाली 'ओल्ड सिल्क रूट' यात्रा, लद्दाख के पुराने गौरव को किया सलाम

लद्दाख. जितनी ऊंचाई पर बसा हुआ है. उतनी ही गहराई में इतिहास को समेटा हुआ है. जिसके गौरवशाली पन्नों को पलटने के लिए, भारतीय सेना ने लद्दाख में 'ओल्ड सिल्क रूट अभियान' (Old Silk Route Expedition) शुरू किया है. यह यात्रा उस पुराने जमाने को याद दिलाती है, जब लद्दाख एक बहुत ही खास जगह थी. यहां से व्यापारी, तीर्थयात्री और अलग-अलग सोच के लोग बेफिकर होकर गुजरते थे. इतना ही नहीं, वे अपने साथ सामान, ज्ञान और बौद्ध धर्म की शिक्षाएं भी ले जाते थे, जिनकी कड़ियां दुनिया की बड़ी-बड़ी सभ्यताओं से जुड़ती थीं.

Advertisement
Video Thumbnail
Read More