आज के दौर में ऑनलाइन ठगी के मामले तो आए दिन सामने आते हैं, लेकिन क्या आपने ऑनलाइन ब्रेनवॉश का केस कभी सुना है? गेमिंग की दुनिया में आतंकी नेटवर्क फैल रहा है. एंटी टेररिज्म स्क्वाड (ATS) की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. आपको इस वीडियो में हम बताएंगे कि कैसे कैसे गेमिंग की आड़ में युवाओं का ब्रेनवॉश हो रहा है? कौन हैं वो चेहरे… जो दोस्त बनकर दुश्मन का काम कर रहे हैं और कब एक गेमिंग ग्रुप, आतंक की पाठशाला बन गया? ये कहानी राजस्थान के भीलवाडा की है, आपको इस वीडियो में बताते हैं कि 23 साल का मोहम्मद सोहेल मुजाहिद मियां कैसे बना.