Kargil Diwas 2024: करगिल दिवस के 25वें विजय दिवस के मौके पर लद्दाख के द्रास वॉर मेमोरियल से अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्र के लिए दिए गए बलिदान अमर होते हैं. दिन महीने, साल और दशक गुजरते हैं और सदियां भी गुजरती हैं लेकिन राष्ट्रकी रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वालों के नाम अमिट रहते हैं. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को भी ललकारा है.