पाकिस्तान की धरती एक बार फिर धमाकों और गोलियों की आवाज से गूंज उठी है, लेकिन यह कोई छोटी-मोटी घटना नहीं बल्कि एक बड़े और संगठित विद्रोह का ऐलान है. बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट यानी बीएएलएफ ने ऑपरेशन बम के नाम से एक ऐसी जंग छेड़ दी है जिसने पाकिस्तानी हुकूमत और फौज की नींद उड़ा दी है. एक ही दिन में एक साथ 17 जगहों पर हमले. यह हाल के सालों में बलोच विद्रोहियों का सबसे बड़ा और सबसे सुनियोजित हमला माना जा रहा है, तो आखिर क्या है यह ऑपरेशन बॉम्ब? क्यों बलोच विद्रोही अचानक इतने आक्रामक हो गए हैं? और इसका असर पाकिस्तान, चीन और भारत पर क्या पड़ेगा? इस वीडियो में इन सभी सवालों के जवाब तलाशते हैं.