Humaira Asghar Story: चकाचौंध, शोहरत, लाखों फैंस... ग्लैमर की दुनिया का ये सच आपकी रूह कंपा देगा. इस वीडियो में हम बात कर रहे हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल हुमैरा असगर (Humaira Asghar) की, जिनकी मौत के 9 महीने बाद दुनिया को पता चला. जब पुलिस ने कराची में उनके फ्लैट का दरवाजा तोड़ा, तो अंदर बिस्तर पर एक खूबसूरत एक्ट्रेस नहीं, बल्कि हड्डियों का एक सड़ा-गला ढांचा पड़ा था. आखिर इन 9 महीनों में क्या हुआ? हुमैरा की मौत कब और कैसे हुई? परिवार और पड़ोसियों को खबर क्यों नहीं हुई? पिता ने अपनी बेटी की लाश लेने से क्यों इनकार किया? ग्लैमर की दुनिया के पीछे का वो स्याह सच क्या है जो हुमैरा असगर की कहानी बताती है? यह कहानी सिर्फ एक एक्ट्रेस की मौत की नहीं, बल्कि आज के समाज में भीड़ में बढ़ते अकेलेपन की है. यह उन लोगों की कहानी है जिनके सोशल मीडिया पर हजारों फॉलोअर्स हैं, पर असल जिंदगी में हाल पूछने वाला कोई नहीं है.