गोरखा राइफल्स के कैप्टन मनोज कुमार पाण्डे की वीरता के किस्से काफी मशहूर हैं. कारगिल युद्ध के दौरान, कैप्टन मनोज कुमार पाण्डे ने साहसपूर्वक कई हमलों का नेतृत्व किया. खालूबार पर कब्जा करते समय गंभीर चोटों के बावजूद, निडरता से दुश्मन पर हमला किया और दुश्मन के चार ठिकानों को नष्ट कर दिया. उन्हें मरणोपरांत परमवीरचक्र से सम्मानित किया गया. इनकी वीरता को पूरा देश नमन करता है.