trendingVideos1zeeHindustan2849658
Videos

संसद में विपक्ष का जोरदार हंगामा, रक्षा मंत्री ने दिया चर्चा का भरोसा; फिर भी नहीं बनी बात

लोकसभा के मानसून सत्र में सोमवार को बार-बार व्यवधान देखने को मिला. विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर तत्काल चर्चा की मांग को लेकर नारेबाजी की. इसके चलते लोकसभा की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ी. हंगामे के बावजूद, केंद्र सरकार ने कहा कि वह विपक्ष की ओर से उठाए गए सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन को आश्वासन दिया कि सरकार पहलगाम हमले सहित राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों पर विस्तृत बहस के लिए पूरी तरह तैयार है. राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं सांसदों को भरोसा दिलाता हूं कि सुरक्षा से जुड़े किसी भी मुद्दे पर, चाहे चर्चा कितनी भी लंबी क्यों न हो, हम पूरी तरह से चर्चा के लिए तैयार हैं. जब भी स्पीकर समय देंगे, हम चर्चा में भाग लेंगे. यह बात उन्होंने उस समय कही जब विपक्षी सांसदों ने पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसद में गैरहाजिरी पर सवाल उठाए.

Advertisement
Video Thumbnail
Read More