कभी गरमागरम बहस, कभी ठहाके, तो कभी टूटे माइक! भारतीय संसद सिर्फ कानून बनाने की जगह नहीं, बल्कि कई यादगार और वायरल पलों की भी गवाह है. इस वीडियो में हम आपके लिए लाए हैं लोकसभा के कुछ ऐसे ही मज़ेदार, विवादास्पद और अविस्मरणीय पल, जो सोशल मीडिया पर छा गए. देखिए संसद के वो 7 वायरल पल जब: एक सांसद ने कहा - "डोनाल्ड को चुप कराओ, नहीं तो McDonald को बंद कराओ!" जया बच्चन और प्रियंका चतुर्वेदी के बीच तीखी नोकझोंक हुई. अमित शाह ने नेहरू और UN सिक्योरिटी काउंसिल का पुराना राज खोला. एक सांसद को कहना पड़ा - "माननीय सदस्य, ये सदन की संपत्ति है... मत तोड़ो!" 56 इंच की छाती घटाकर 36 इंच कर दी गई! देर रात चल रही बहस पर एक सांसद ने कहा - "खबर तो छपनी नहीं है!"