Pine Division ने अपना 61वां स्थापना दिवस गर्व और सेवा के साथ मनाया. इस मौके पर PINE वॉर मेमोरियल में उन शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान दी. उनकी याद में एक रक्तदान कैंप भी लगाया गया, जिससे यह दिखा कि सैनिक हर तरह से देश की सेवा करते हैं— चाहे वह युद्ध हो या समाज की मदद करना. यह आयोजन भारतीय सेना की खासियतों— मजबूती, गर्व, और सेवा— को दिखाता है. Kharga Corps के अंतर्गत हुए इस कार्यक्रम ने देशभक्ति, वीरता, और एकता की मिसाल पेश की.