Sudarshan Setu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को गुजरात में द्वारका (Gujarat Dwarka) और बेट द्वारका द्वीप को जोड़ने वाले अत्याधुनिक सुदर्शन सेतु का लोकार्पण कर दिया है. यह भारत का सबसे लंबा केबल ब्रिज है. सुदर्शन सेतु इंजीनियरिंग का नायाब नमूना है. पुल के लोकार्पण के बाद श्रद्धालु अब आसानी से द्वारका से बेट द्वारका तक की यात्रा आसानी से कर सकेंगे. देखिए वीडियो