अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के मंच से एक बड़ा और महत्वपूर्ण संदेश दिया है. नई दिल्ली में एम.एस. स्वामीनाथन शताब्दी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम ने भारत की कृषि और किसानों के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया. इस वीडियो में देखिए कि एम.एस. स्वामीनाथन को याद करते हुए पीएम मोदी ने क्या कहा? किसानों की आय और हितों को लेकर पीएम ने क्या भरोसा दिलाया? क्यों इस बयान को डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ का जवाब माना जा रहा है? पीएम के बयान पर किसानों की क्या प्रतिक्रिया है? एक तरफ जहां अमेरिका के साथ व्यापारिक तनाव बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी का यह बयान भारत के आंतरिक सामर्थ्य और किसानों को प्राथमिकता देने की रणनीति को दर्शाता है.