तमिलनाडु के गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के दुश्मनों और आतंकवाद के संरक्षकों को अब तक की सबसे बड़ी और सीधी चेतावनी दी है. महान चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम की जयंती के अवसर पर 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस ऑपरेशन ने साबित कर दिया है कि अब भारत के दुश्मनों और आतंकवादियों के लिए दुनिया में कोई भी कोना सुरक्षित नहीं है. पीएम मोदी ने राजेंद्र चोल के शौर्य और उनकी शक्तिशाली नौसेना को याद करते हुए कहा कि आज का भारत भी उसी विरासत को आगे बढ़ा रहा है, जहां देश की सीमाओं की रक्षा करना और दुश्मनों को उनके अंजाम तक पहुंचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. सुनिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पूरा ऐतिहासिक भाषण, जिसमें उन्होंने नए भारत के संकल्प और शक्ति का परिचय दिया है.