उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिसकी वजह उन्होंने स्वास्थ्य समस्याएं बताई. ऐसे में सियासी उठापटक का दौर तेज हो चुका है. बड़े सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या "स्वास्थ्य कारण" सिर्फ बहाना है, या पर्दे के पीछे कोई सियासी दबाव था? क्या सरकार से किसी मुद्दे पर टकराव की वजह से उन्होंने पद छोड़ा? इतना अचानक इस्तीफे से ये सवाल भी है कि क्या कोई अंदरूनी संकट या मतभेद हुआ था? क्या एनडीए किसी नए चेहरे को लाने की रणनीति पर पहले से काम कर रहा था? क्या यह इस्तीफा स्वेच्छा थी या सत्ता की तरफ से संकेत? अब यदि आगे की बात करें तो सवाल ये है कि अगला उपराष्ट्रपति कौन बन सकता है, और कौन नहीं? आपको इस वीडियो में बताते हैं कि उपराष्ट्रपति का चुनाव कैसे होता है, अगर विवाद हो तो फैसला कौन करेगा.