trendingVideos1zeeHindustan2834687
Videos

प्राजक्ता कोली ने रचा इतिहास! TIME100 Creators लिस्ट में आने वाली अकेली भारतीय बनीं

भारत की सबसे पसंदीदा डिजिटल क्रिएटर प्राजक्ता कोली (MostlySane) ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. प्रतिष्ठित TIME मैगज़ीन ने अपनी पहली 'TIME100 Creators 2025' लिस्ट में प्राजक्ता को शामिल किया है, और वे यह सम्मान पाने वाली पहली और एकमात्र भारतीय हैं. इस लिस्ट में उनका नाम मिस्टर बीस्ट और चार्ली डी'मेलियो जैसे दुनिया के सबसे बड़े क्रिएटर्स के साथ है. यह वीडियो प्राजक्ता की एक छोटे से कमरे से शुरू हुई यात्रा और दुनिया के सबसे बड़े मंच तक पहुंचने की अविश्वसनीय कहानी को दर्शाता है. इस वीडियो में आपको बताते हैं कि एक यूट्यूबर से लेकर एक्ट्रेस, ऑथर और ग्लोबल एंबेसडर बनने तक का सफर कैसा रहा.यह कहानी हर उस भारतीय के लिए प्रेरणा है जो बड़े सपने देखता है. प्राजक्ता कोली ने साबित कर दिया है कि सच्ची लगन और मेहनत से कुछ भी हासिल किया जा सकता है.

Advertisement
Video Thumbnail
Read More