क्यों आज लोग पुलिस और जांच एजेंसियों से ज़्यादा प्राइवेट डिटेक्टिव पर भरोसा कर रहे हैं? क्या यह सिर्फ फिल्मों में होता है या हकीकत में भी जासूस आपकी ज़िंदगी के बड़े फैसले लेने में मदद करते हैं? इस खास इंटरव्यू में, भारत के जाने-माने प्राइवेट इन्वेस्टिगेटर नमन जैन ने इस पेशे के हर पहलू पर खुलकर बात की है. जानें- पुलिस क्यों हर केस को गंभीरता से नहीं ले पाती? शक (Suspicion) के आधार पर जासूस कैसे काम करते हैं, जहां पुलिस का रोल नहीं होता. शादी से पहले (Pre-Matrimonial) लोग क्या-क्या जांच करवाते हैं? (अफेयर, इनकम, मेडिकल हिस्ट्री, बुरी आदतें, और बहुत कुछ). लव मैरिज में पेरेंट्स कैसे जासूस हायर करके अपने होने वाले बहू/दामाद के "नेगेटिव पॉइंट्स" निकलवाते हैं. अमीर परिवार (Industrialist Families) शादी से पहले सामने वाले की कितनी प्रॉपर्टी और बिजनेस टर्नओवर है, इसकी जांच कैसे करवाते हैं. यह इंटरव्यू न सिर्फ जासूसी की दुनिया के राज खोलता है, बल्कि आधुनिक समाज में रिश्तों और भरोसे की बदलती परिभाषा को भी दर्शाता है.