Congress Leader Rahul Gandhi शनिवार को Prayagraj पहुंचे. यहां उन्होंने 'संविधान सम्मान सम्मेलन' को संबोधित करते हुए 'जाति आधारित जनगणना' (Caste Census) की मांग पर जोर दिया. इस दौरान राहुल ने ये भी कहा कि उन्होंने Ex Miss India की Listदेखी है और उन्हें विजेताओं में कोई Dalit, Tribal या OBC महिला नहीं मिली. उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत लोगों की भागीदारी के बिना देश नहीं चल सकता.