दिल्ली-एनसीआर में बीती रोज हुई झमाझम बारिश ने एक बार फिर राजधानी की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया. भारी बारिश के कारण दिल्ली की कई प्रमुख सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम और जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे ऑफिस आने-जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस ग्राउंड रिपोर्ट में हम आपको दिखा रहे हैं कि कैसे बीती रोज दिल्ली के विकास मार्ग और आईटीओ (ITO) का हाल, जहां गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं और ट्रैफिक कछुए की चाल से रेंग रहा हो. अगर आप दिल्ली की सड़कों पर निकलने की योजना बना रहे हैं, तो घर से अतिरिक्त समय लेकर निकलें ताकि आप जाम में न फंसें.