देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने SCO (शंघाई सहयोग संगठन) समिट में आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई है. चीन में हुई रक्षा मंत्रियों की बैठक में राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की मौजूदगी में पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ देश आतंकवाद के समर्थक हैं और भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा. इस खबर की सबसे बड़ी बात यह है कि भारत ने SCO के संयुक्त घोषणापत्र पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि घोषणापत्र में भारत द्वारा उठाए गए आतंकवाद के मुद्दे को कमजोर करने की कोशिश की गई और पहलगाम हमले का जिक्र तक नहीं था. इस फैसले से भारत ने चीन और पाकिस्तान समेत सभी सदस्य देशों को आतंकवाद पर एक कड़ा संदेश दिया है.