'आपका माइंडसेट कंट्रोलर का नहीं, ओपन और रिसेप्टिव होना चाहिए.' दिल्ली में डिफेंस कंट्रोलर्स कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अधिकारियों को यह नया मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि रक्षा लेखा विभाग (DAD) का काम सिर्फ हिसाब-किताब रखना नहीं, बल्कि यह देश की सुरक्षा का एक अहम हिस्सा है. इस महत्वपूर्ण भाषण में रक्षा मंत्री ने डिफेंस सेक्टर में हो रहे बदलावों, आत्मनिर्भरता, और 'डिफेंस इकोनॉमिक्स' के बढ़ते महत्व पर जोर दिया. उन्होंने स्पर्श (SPARSH) पेंशन सिस्टम से लेकर GeM पोर्टल तक, सरकार की प्रमुख पहलों का जिक्र किया और भविष्य के लिए एक विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए विभाग की सराहना की. इस वीडियो में पूरा भाषण देखें.