trendingVideos1zeeHindustan2067551
Videos

Ram Mandir Ayodhya: 'रामरथ' को चोटी से खींचकर मध्य प्रदेश से अयोध्या चले संत बद्री, 566 km का है सफर

Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह है.इस बीच मध्य प्रदेश से जटाओं से रामलला के 'रथ' को खींचकर महंत बद्री बाबा अयोध्या जा रहे हैं. ये सफर लगभग 566 किलोमीटर का है. बाबा का कहना है कि उन्होंने 1992 में कसम खाई थी कि जब अयोध्या में राम मंदिर बनेगा तब वो अपनी जटाओं से रामलला के 'रथ' को खींचकर मध्य प्रदेश के बटियागढ़ से अयोध्या पहुंचेंगे, और वो दिन आ गया.

Advertisement
Video Thumbnail
Read More