Rats Catching Viral Video: घर में चूहों के आतंक से अगर आप भी बहुत परेशान हैं और कुछ समझ नहीं आ रहा कि क्या करें तो ये देसी तरीका जरूर अपनाएं. सोशल मीडिया में चूहा पगकड़ने का देसी तरीके का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे इस जुगाड़ से चूहा खुद ब खुद डब्बे में चले जाते हैं. सोशल मीडिया में ये तरीका काफी पसंद किया जा रहा है.