Rahul Gandhi के अमेरिका में दए जा रहे बयानों के बीच BJP सांसद रविशंकर प्रसाद की प्रतिक्रिया सामने आई है... रविशंकर प्रसाद ने कहा, "राहुल गांधी संविधान लेकर यहां घूमते थे, संविधान कितना समझते थे इस पर चर्चा हो सकती है... संविधान को बचाने की दुहाई और दावा करने वाले राहुल गांधी ने अमेरिका में कहा है कि हम आरक्षण खत्म कर देंगे जब स्थितियां बनेगी। उनके दिल में जो आरक्षण के प्रति पूर्वाग्रह है वो सामने आ गया है।