King Cobra Video: किंग कोबरा को बेहद जहरीला जीव माना जाता है. अक्सर हमने ब्लैक और ब्राउन कलर के कोबरा को देखा है. लेकिन इस वीडियो रेड कलर का किंग कोबरा दिखाई पड़ रहा है. इस कोबरा को एक शख्स अपने हाथ से सहला रहा है. ये वीडियो देख कुछ यूजर्स ये बोल रहे हैं की इस कोबरा को लाल रंग से पेंट किया गया है. देखें पूरा वीडियो.