trendingVideos1zeeHindustan2861399
Videos

पंचायत सचिव ने निकाल दी विधायक की हेकड़ी, लालू खेमे के MLA की करतूत हुई वायरल

बिहार में 'पंचायत' जैसी असली कहानी सामने आई है. जहां RJD विधायक ने सचिव को धमकी दी, जिसका ऑडियो वायरल होने से बवाल मचा हुआ है. विधायक ने सचिव से कहा कि "भाई वीरेंद्र को नहीं जानते? मैं जूते से मारूंगा, केस कर देना!" जिसके जवाब में सचिव ने कहा कि "अगर आप सम्मान से बात करेंगे, तो मैं भी करूंगा.. मैं आपसे नहीं डरता." ऑडियो वायरल होते ही पंचायत सचिव संदीप कुमार ने SC/ST थाना में FIR दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने विधायक पर जातिसूचक गाली देने और धमकी देने का आरोप लगाया. बिहार के गांवों की राजनीति, जहां एक फोन कॉल पर सचिव धमकियां सुनते हैं और जवाब देने पर उल्टा नोटिस झेलते हैं, वहां 'पंचायत' सिर्फ एक वेब सीरीज़ नहीं, हकीकत की झलक बन गई है.

Advertisement
Video Thumbnail
Read More