कारगिल के जज़्बे को सलाम... Panther Division ने पूर्व सैनिकों, NCC कैडेट्स, बच्चों और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कारगिल के वीरों को दिल से श्रद्धांजलि दी— श्रद्धांजलि समारोह, वृक्षारोपण, पेंटिंग और क्विज़ प्रतियोगिताएं, और देशभक्ति से भरे रंग-बिरंगे आयोजन, जिनका समापन वीर जवानों और वीर नारियों के सम्मान के साथ हुआ. यादें, आभार और प्रेरणा— जो हर दिल में देशभक्ति की चिंगारी फिर से जलाती हैं और हमारे शहीदों का जज़्बा आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाती हैं.