बिग बॉस 17 के घर से बाहर हुए समर्थ जुरैल अपने बयानों को लेकर तो सुर्खियों में बने ही हुए हैं लेकिन अब उन्हें उनकी कार के साथ स्पॉट किया गया है जिसका वीडियो वायरल होने लगा है. दरअसल वीडियो वायरल होने के पीछे समर्थ की कोई महंगी और शानदार कार नहीं है बल्कि कार की कंडिशन है जो बेहद बुरी हो गई है. वीडियो में समर्थ की कार को मिट्टी सना देखा जा सकता है. वहीं जब मीडिया ने उन्हें ऐसे स्पॉट किया तो उन्होंने ये रिक्वेस्ट तक की कि उनका मजाक ना उड़ाया जाए बल्कि ये तो उनकी मोडिफाइड कार है. समर्थ का बिग बॉस के घर के बाहर भी वही मस्तीभरा अंदाज भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं.