महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के मालवन कस्बे में सिंधुदुर्ग किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने की घटना पर बात करते हुए कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि “जैसे इनके बादे हवा में उड़ रहे हैं वैसे ही ये जो छोटी-मोटी मूर्तियां बना रहे हैं वो भी उड़े जा रहे हैं। प्रकृति को भी समझ आ गया है कि बीजेपी में हवाईपन छोड़ के कुछ भी नहीं है।