दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में जलभराव से हुई तीन स्टूडेंट्स की मौत के बाद जब प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे को लेकर शिवसेना(UBT) नेता संजय राउत ने कहा, "बहुत ही दर्दनाक हादसा दिल्ली में हुआ है। अब ये सरकार AAP की है या बीजेपी द्वार नियुक्त किए गए उपराज्यपाल की है आपस में ये झगड़ा नहीं होना चाहिए बल्कि ये घटना क्यों हुई और कैसे इस घटना को आगे होने से रोके? घटना से बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ा है?....इन सब पर सोचना चाहिए।