दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आज भाजपा मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किए जाने पर दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "...हमारी ही पार्टी की सांसद चाह रही हैं कि AAP को नुकसान हो और वो भी तब, जब तमाम AAP के नेता जेल में हैं... सारा देश आज चाह रहा है कि किसी तरह से इस तानाशाही को खत्म किया जाए... ऐसे में भाजपा को एक संजीवनी मिलती है, किसकी ओर से? स्वाति मालीवाल की तरफ से... कौन किसके लिए काम कर रहा है? ये सब लोग आज समझ रहे हैं।"