trendingVideos1zeeHindustan2868176
Videos

शाहरुख खान ने जीता पहला बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड, फिर भी क्यों नाराज हैं SRK Fans? समझिए वजह

35 साल 12775 दिन एक बादशाह, एक सिंहासन और करोड़ों दिलों की एक ही दुआ, वो दुआ कबूल हो गई है. जिस सम्मान का ताज बॉलीवुड के किंग खान के सिर पर अब तक नहीं सजा था, इतिहास ने वो कमी भी पूरी कर दी है. 35 साल के बेमिसाल करियर में पहली बार शाहरुख खान ने बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड जीता है. यह सिर्फ एक खबर नहीं, यह एक जश्न है, एक इमोशन है और इस इमोशन के पीछे एक लंबी कहानी है. भारत सरकार ने 71वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स का ऐलान किया और इस बार बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में दो नाम गूंजे. एक तरफ थे 12वीं फेल के लिए विक्रांत मैसी तो दूसरी तरफ थे, बॉक्स ऑफिस के शहंशाह शाहरुख खान. अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान के लिए, यह खबर आते ही किंग खान ने भी अपने फैंस का शुक्रिया अदा करने में देर नहीं लगाई. उन्होंने एक स्पेशल वीडियो शेयर किया जिसमें वह बेहद भावुक नजर आए. उन्होंने जरी, सरकार और अपने करोड़ों फैंस का दिल से शुक्रिया कहा, उन्होंने एक इंसान को इसका खास क्रेडिट दिया.

Advertisement
Video Thumbnail
Read More