पूरा देश दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहा है. यह वीडियो झारखंड के निर्माता, तीन बार के मुख्यमंत्री और करोड़ों आदिवासियों की आवाज रहे शिबू सोरेन के असाधारण जीवन की कहानी को सलाम करता है. एक चिंगारी कैसे आंदोलन बन सकती है और एक अकेला इंसान कैसे इतिहास बदल सकता है, गुरुजी की जिंदगी इसका सबसे बड़ा प्रमाण है. इस वीडियो में हमने उनकी यात्रा के हर पहलू को छूने की कोशिश की है. बचपन का वो हादसा जिसने उन्हें हमेशा के लिए अहिंसक बना दिया. पिता सोबरन सोरेन की हत्या और बदले की आग का बदलाव में बदलना. महाजनों के खिलाफ ऐतिहासिक 'धान काटो आंदोलन', झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की स्थापना और गुरुजी का उदय, दिल्ली की संसद तक का सफर और अलग 'झारखंड' राज्य के सपने का सच होना. यह कहानी सिर्फ एक नेता की नहीं, बल्कि एक युग की है. यह उस संघर्ष, त्याग और जीत की कहानी है जिसने भारत के नक्शे पर झारखंड को जन्म दिया. शिबू सोरेन का दिखाया रास्ता हमेशा प्रेरणा देता रहेगा.