लोकसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत का बयान आया है. संजय राउत ने कहा, "लोकतंत्र में जनता ही भगवान है... लगभग 30 से अधिक सीटें ऐसी हैं जहां पर भाजपा हार चुकी है लेकिन वहां पर डरा धमकाकर बहुमत लिया गया है... भाजपा पूरी तरह से हार चुकी है... भगवान सब देख रहे हैं... जहां-जहां प्रभु श्रीराम का वास था वहां वे(भाजपा) हार गए... "