trendingVideos1zeeHindustan2867440
Videos

क्या एक टूटी राखी कातिल तक पहुंचा सकती है? जयपुर सास-बहू मर्डर मिस्ट्री की सच्ची कहानी

कहते हैं कातिल कोई न कोई सुराग छोड़ ही जाता है. जयपुर के इस सनसनीखेज हत्याकांड में भी यही हुआ, जहाँ एक बहू ने अपने किन्नर आशिक के साथ मिलकर अपनी ही सास को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो मामला लूटपाट का लग रहा था, लेकिन एक पुलिस कांस्टेबल की नज़र बहू के हाथ में बंधी टूटी राखी पर पड़ी. राखी का यही टूटा हुआ मोती और कौड़ी का टुकड़ा पुलिस को कातिल तक ले गया. इस वीडियो में देखिए जयपुर के सुभाष चौक में हुए वीना शर्मा हत्याकांड की पूरी कहानी. कैसे बहू प्रियंका ने अपने प्रेमी सुरजीत को किन्नर बनाकर घर में किरायेदार रखा, कैसे एक टूटी हुई राखी इस ब्लाइंड मर्डर केस का सबसे बड़ा सबूत बनी, पुलिस ने 48 घंटे में कैसे इस उलझे हुए केस का पर्दाफाश किया. जुर्म की यह सच्ची दास्तां आपको सोचने पर मजबूर कर देगी कि कैसे रिश्तों का कत्ल होता है और कैसे कानून के हाथ गुनहगारों तक पहुंच ही जाते हैं.

Advertisement
Video Thumbnail
Read More