लोकसभा चुनाव पर बात करते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख और कन्नौज लोकसभा सीट से उम्मीदवार अखिलेश यादव ने कहा, "जो लोग 400 पार का नारा दे रहे थे वे आज जनता का गुस्सा देखकर 400 पार का नारा नहीं दे पा रहे...देश के प्रधान सांसद क्योटो भी हारने जा रहे हैं क्योंकि उनके अपने ही उनके साथ नहीं हैं...अब मन की बात नहीं चलेगी अब संविधान की बात होगी।"