"एक सच्चा भारतीय ऐसा कभी नहीं कहेगा!" देश की सबसे बड़ी अदालत ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी को लगाई कड़ी फटकार, लेकिन फिर भी उन्हें एक बड़े मानहानि केस में राहत दे दी. आखिर कोर्ट में ऐसा क्या हुआ? इस वीडियो में हमने परत-दर-परत समझाया है कि क्या था राहुल गांधी का भारतीय सेना पर वो बयान, जिससे मचा पूरा बवाल? सुप्रीम कोर्ट के वो 3 तीखे सवाल जिन्होंने राहुल गांधी के वकील को घेरा. कोर्ट की सबसे बड़ी टिप्पणी, "बोलने की आज़ादी का मतलब कुछ भी कहना नहीं है." वकील अभिषेक मनु सिंघवी का वो 'मास्टरस्ट्रोक' कानूनी दांव जिसने पूरा खेल पलट दिया. क्यों मानहानि केस पर लगी रोक? क्या है 'locus standi' का पूरा मामला? यह केस अब सिर्फ राहुल गांधी का नहीं, बल्कि 'बोलने की आज़ादी' बनाम 'राष्ट्रीय सुरक्षा' की बहस और हमारे कानून के लिए एक बड़ी नज़ीर बनने जा रहा है.