trendingVideos1zeeHindustan2861053
Videos

भारत में कहां हो रहा में 'कोख का सौदा'? सरोगेसी के नाम पर फ्रॉड का खुलासा; जानें काला सच

सरोगेसी... एक उम्मीद जो लाखों निःसंतान दंपत्तियों के जीवन में खुशियां लाती है, लेकिन क्या हो जब यही उम्मीद सबसे बड़ा धोखा बन जाए? हैदराबाद में एक 'मशहूर' फर्टिलिटी सेंटर की मालकिन, डॉ. नम्रता द्वारा चलाए जा रहे एक ऐसे सनसनीखेज रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है, जो आपकी रूह कंपा देगा. यह कहानी सिर्फ एक मेडिकल फ्रॉड की नहीं, बल्कि इंसानी तस्करी, टूटे हुए भरोसे और सूनी गोद के सौदे की है. आपको बताते हैं कि कैसे एक DNA टेस्ट ने सरोगेसी के नाम पर चल रहे सबसे बड़े धोखे का राज़ खोला. ₹35 लाख में 'अपना बच्चा' पाने का सपना देख रहे दंपत्तियों के साथ क्या हुआ? कैसे गरीब मांओं से ₹90,000 में बच्चे खरीदकर बेचे जा रहे थे? कौन है डॉ. नम्रता, एक डॉक्टर या बच्चों की तस्करी करने वाली 'सीरियल क्रिमिनल'? यह वीडियो उन सभी लोगों के लिए एक चेतावनी है जो IVF या सरोगेसी जैसे विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. देखें और जानें कि कैसे आप ऐसे धोखेबाजों से खुद को बचा सकते हैं.

Advertisement
Video Thumbnail
Read More