भारत की सबसे भरोसेमंद कंपनी TATA की TCS ने अपने इतिहास की सबसे बड़ी छंटनी का ऐलान कर दिया है. 12,000 कर्मचारी, 12,000 परिवार, 12,000 करियर... एक झटके में सड़क पर आ गए. यह भारतीय IT सेक्टर का अब तक का सबसे बड़ा भूचाल है. इस वीडियो में हम पड़ताल करेंगे कि क्यों हुई यह छंटनी? AI नहीं, तो TCS ने 12,000 लोगों को क्यों निकाला? कंपनी का official कारण, 'स्किल मिसमैच' और 'एजाइल मॉडल' का सच क्या है? आपके लिए इसका क्या मतलब है? क्या यह सिर्फ TCS की कहानी है या पूरे IT सेक्टर का भविष्य खतरे में है? यह सिर्फ एक खबर नहीं, बल्कि भारत के हर उस युवा के लिए एक चेतावनी है जो IT में अपना भविष्य देखता है.