राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...इसे(एम्स) शोभन हम लेकर गए, ये लोग चाहते थे कि यह DMCH (दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल परिसर) में बने। हमने कहा कि DMCH में यह नहीं बनना चाहिए, इसे बाहर बनाना चाहिए ताकि दरभंगा शहर का विस्तार हो सके। देरी केंद्र सरकार की वजह से हुई... काम नहीं होने के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है।"