आखिरकार लंबा इंतजार खत्म हुआ! दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla ने आधिकारिक तौर पर भारत में कदम रख दिया है. हम आपको सीधे मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) से Tesla के पहले एक्सपीरियंस सेंटर (शोरूम) का एक्सक्लूसिव टूर दे रहे हैं. इस वीडियो में आपको देखना चाहिए कि Tesla का पहला भारतीय शोरूम अंदर से कैसा दिखता है. भारत में लॉन्च होने वाली पहली टेस्ला कार का फर्स्ट लुक और फीचर्स. यह कार चीन से इंपोर्ट होगी और इस पर 70% ड्यूटी लगेगी. यह वीडियो आपको टेस्ला के भारतीय सफर की शुरुआत की हर एक डिटेल देगा. नीचे देखिए सबकुछ.