टाइगर हिल अभियान के लिए 4 जुलाई 2025 का दिन अहम रहा. टाइगर हिल भारतीय सेना के खून, बहादुरी और बलिदान की याद दिलाता है. भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना के एक संयुक्त अभियान ने 26वें कारगिल विजय दिवस के हिस्से के रूप में प्रतिष्ठित टाइगर हिल पर चढ़ाई की. 13 जम्मू और कश्मीर राइफलस (कारगिल), 16 ग्रेनेडियर्स और भारतीय वायु सेना के वीर योद्धाओं ने टाइगर हिल पर तिरंगा फहराकर ऑपरेशन विजय और ऑपरेशन सफेद सागर के दौरान हमारे बहादुरों द्वारा दिखाए गए बेजोड़ पराक्रम को श्रद्धांजलि दी.