अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के अग्रिम क्षेत्रों में एक महीने तक चले रोमांचक अभ्यास के दौरान Spear Corps के जवानों ने Indian Air Force के साथ बेहतरीन तालमेल स्थापित किया. इस दौरान जवानों ने विशेष अभियानों की बारीकियों का अभ्यास किया और ऑपरेशनल तैयारी को प्रमाणित करने के लिए फोर्स मल्टीप्लायर को प्रभावी ढंग से एकीकृत किया. यह अभ्यास न केवल सैनिकों की क्षमताओं को और मजबूत करता है, बल्कि सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा और तत्परता के नए मानक भी स्थापित करता है.