Brazil vs US: दुनिया की राजनीति में एक ऐसा भूचाल आया है, जिसने ग्लोबल पावर के समीकरणों को हिला दिया है. जब अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने ब्राजील पर 50% टैरिफ का बम फोड़ा, तो ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने एक ऐसा जवाब दिया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. इस जियो-पॉलिटिकल थ्रिलर की पूरी कहानी जानिए. ट्रंप ने अपने दोस्त, ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो को बचाने के लिए क्या किया? कैसे ब्राजील पर 50% का भारी-भरकम टैरिफ लगाया गया? सबसे बड़ा धमाका- जब ट्रंप ने कहा "मुझे फोन करना", तो लूला ने क्यों कहा - "मैं मोदी और जिनपिंग को फोन करूंगा." कैसे यह घटना BRICS (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) की बढ़ती ताकत का सबूत है? क्या यह एक नए 'मल्टीपोलर वर्ल्ड' (बहुध्रुवीय विश्व) की शुरुआत है, जहां अमेरिकी दादागिरी खत्म हो रही है? यह सिर्फ दो देशों के बीच की तनातनी नहीं है, यह बदलते हुए वर्ल्ड ऑर्डर का सबसे बड़ा सबूत है, जहां भारत और चीन जैसे देश अब नए पावर सेंटर बन रहे हैं.