कारगिल की कठोर चोटियों के बीच, टाइगर हिल की लड़ाई भारतीय सेना की अदम्य भावना का एक शाश्वत प्रमाण है. दिलों में आग और आत्मा में अटूट भावना के साथ, हमारे बहादुर सैनिकों ने दुश्मन को ऐसा सबक सिखाया, जिसकी कल्पना उसने सपने में भी नहीं की होगी. खतरनाक ऊंचाइयों पर भारत के वीरों ने ऐसे चढ़ाई की और हमला किया कि दुश्मनों को अपनी औकात समझ आ गई. उनके वीरतापूर्ण कार्यों ने इतिहास पर एक अमिट छाप छोड़ी. भारतीय योद्धाओं ने कारगिल की चोटी पर तिरंगा फहराया, जो एक राष्ट्र की अदम्य इच्छाशक्ति का प्रतीक है. इस वीडियो में टाइगर हिल की महाकाव्य गाथा को फिर से सुनें.