केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को झारखंड के गिरिडीह में बीजेपी की परिवर्तन सभा में जमकर हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि "...यहां सिर्फ़ सरकार या मुख्यमंत्री का परिवर्तन नहीं करना है, बल्कि गरीबों, दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों के जीवन में परिवर्तन की यात्रा है। इस सरकार ने झारखंड के युवाओं, पिछड़ों, दलितों, माताओं-बहनों और आदिवासियों के साथ अन्याय किया। मैं गिरिडीह में लोगों से हेमंत सोरेन की सरकार को उखाड़ फेंकने और कमल के फूल (भाजपा) की सरकार लाने के लिए कहने आया हूं।"