क्या होता है जब दुनिया का सबसे ताकतवर देश, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को झुकाने की कोशिश करता है? डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाकर और हमारी अर्थव्यवस्था को "Dead" कहकर एक जंग का ऐलान किया, लेकिन भारत ने संसद से ऐसी दहाड़ लगाई कि अमेरिका को 24 घंटे में अपने कदम पीछे खींचने पड़े. डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को धमकी क्यों दी? भारत-रूस दोस्ती का इसमें क्या रोल है? भारत के कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल ने संसद से अमेरिका को क्या करारा जवाब दिया? भारत का वो असली 'ब्रह्मास्त्र' क्या है जिससे अमेरिका सबसे ज़्यादा डरता है? क्या है डी-डॉलराइज़ेशन (De-dollarization) और यह डॉलर के राज को कैसे खत्म कर सकता है? रुपये-रूबल में व्यापार और BRICS की बढ़ती ताकत से अमेरिका क्यों परेशान है? इन सभी सवालों के जवाब आपको इस वीडियो में दे रहे हैं.