trendingVideos1zeeHindustan2863434
Videos

दोस्त या दुश्मन? Trump ने भारत को दिया धोखा, Pakistan से मिलाया हाथ!

सोचिए, आपका सबसे करीबी दोस्त अचानक आप पर भारी जुर्माना लगा दे और उसी पल, आपके सबसे बड़े विरोधी से हाथ मिला ले? अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ कुछ ऐसा ही किया है, जिसे हम कह रहे हैं - भारत पर ट्रंप का 'ट्रिपल अटैक'! इस वीडियो में हम परत दर परत विश्लेषण कर रहे हैं कि कैसे ट्रंप के तीन बड़े फैसलों ने दिल्ली से लेकर इस्लामाबाद तक भूचाल ला दिया है. पहला अटैक - 25% टैरिफ का 'बम': जानें क्यों भारत से आने वाले सामान पर 25% का भारी टैरिफ लगाया गया और इसके पीछे BRICS और व्यापार घाटे का क्या कनेक्शन है. दूसरा अटैक - पाकिस्तान से 'तेल वाली दोस्ती': कैसे ट्रंप ने भारत को झटका देते हुए पाकिस्तान के साथ एक ऐतिहासिक तेल डील की, जो दक्षिण एशिया के समीकरणों को बदल सकती है. तीसरा अटैक- 6 भारतीय कंपनियों पर सीधा बैन: ईरान से व्यापार करने के आरोप में 6 भारतीय कंपनियों पर सीधे प्रतिबंध क्यों लगाए गए? इस टैरिफ वॉर में कौन जीत रहा है और कौन हार रहा है? वियतनाम और इंडोनेशिया को इससे कैसे फायदा हो रहा है? और सबसे बड़ा सवाल, भारत इस 'ट्रिपल अटैक' का सामना कैसे करेगा? देखें हमारी यह पूरी विश्लेषण रिपोर्ट.

Advertisement
Video Thumbnail
Read More