Waqf Board Bill Amendment: Loksabha में Opposition के हंगामे के बीच वक्फ बोर्ड विधेयक (Waqf Amendment Bill) पेश किया गया.वक्फ बोर्ड संशोधन से जुड़े बिल पर विपक्ष ने भी जमकर हंगामा काटा और इस बिल को JCP के पास भेजने की मांगा उठाई, जिसे सरकार ने मान लिया है. वहीं अब TMC Leader Shatrughan Sinha ने कहा है कि सरकार ने समझदारी दिखाई है. देखें वीडियो.